Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आज से लगेगा पीयू में अर्थशास्त्रियों का जमावड़ा

डॉ. जोगिन्द्र सिंह /ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 26 दिसंबर। देशभर के अर्थशास्त्रियों का जमावड़ा कल से पंजाब विश्वविद्यालय में लगने जा रहा है। प्याज, टमाटर और लहसुन के बढ़े दामों के बीच अर्थशास्त्री देश की अर्थव्यवस्था, आर्थिक विकास, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और ग्रामीण विकास आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। इंडियन इकनोमिक एसोसिएशन के बैनर तले […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

डॉ. जोगिन्द्र सिंह /ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 26 दिसंबर। देशभर के अर्थशास्त्रियों का जमावड़ा कल से पंजाब विश्वविद्यालय में लगने जा रहा है। प्याज, टमाटर और लहसुन के बढ़े दामों के बीच अर्थशास्त्री देश की अर्थव्यवस्था, आर्थिक विकास, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और ग्रामीण विकास आदि विषयों पर चर्चा करेंगे। इंडियन इकनोमिक एसोसिएशन के बैनर तले शुरू होने वाले तीन-दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. सी. रंगराजन करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय जल संसाधन एवं संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल उपस्थित होंगे। पहले सम्मेलन के उद्घाटन के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के आने की संभावना जतायी जा रही थी मगर व्यस्तता के कारण वे नहीं आ सकेंगे और केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल सम्मेलन के मुख्य अतिथि के तौर पर आयेंगे।
कुलपति प्रो. आरसी सोबती ने आज बताया कि इस सम्मेलन की मेजबानी करने का पीयू को यह तीसरा मौका मिला है जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 3000 से ज्यादा प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों के दौरान कई विशेष/मेमोरियल लेक्चर, गोष्ठियां और पैनल डिस्कसन होंगे। समानांतर चलने वाले नौ सत्रों में स्कालर लोग करीब 600 शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे।
अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. गुरमेल सिंह ने बताया कि सम्मेलन में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के सीईओ प्रो. जीके चड्ढा, इंटरनेशनल फूड पालिसी रिसर्च इंस्टीच्यूट, वाशिंगटन के डायरेक्टर जनरल डा. शेनजेन फैन, डयूक यूनिवर्सिटी अमेरिका के प्रो. विलियम डेरिटी, वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रो. कौशिक बासु, अल्स्टर यूनिवर्सिटी, यूके के प्रो. वान के बारू, पूर्व केंद्रीय मंत्री वाईके अलघ सहित कई बड़े नाम भाग लेने आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष डा. मोंटेक सिंह आहलूवालिया 29 दिसंबर को समापन भाषण देंगे जबकि हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री डा. सीपी जोशी विशिष्टï अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे। इंडियन इकनोमिक एसोसिएशन के देश-विदेश में आज 3500 से अधिक सदस्य हैं। डा. मनमोहन सिंह, प्रो. अमत्र्य सेन, प्रो. वीकेआरवी राव, प्रो. जीएस भल्ला, प्रो. जीके चड्ढा और आईजी पटेल जैसे जाने-माने अर्थशास्त्री एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। यूजीसी के चेयरमैन सुखदेव थोराट एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष हैं। पीयू 1960 में 43वें वार्षिक सम्मेलन के अलावा 1995 में 78वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी भी कर चुकी है। देशभर से आने वाले मेहमानों की खातिरदारी के लिए पंजाब विश्वविद्यालय की ओर से पूरे प्रबंध किये गये हैं। पूरा परिसर सज कर तैयार है।

Advertisement
Advertisement
×